Published: Jan 24, 2023 04:15:11 pm
फिल्म ‘पठान’ को रिलीज होने में केवल एक दिन बाकी रह गया है। मगर उससे पहले खबर आ रही है कि ‘पठान’ के डायरेक्टर अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। उनका अगला प्लान टॉलीवुड के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन को एक साथ लाने का है।

Prabhas and Hrithik Roshan to star together in Pathaan director’s next film
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन को लेकर टॉलीवुड से एक बड़ी खबर आ रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रभास और ऋतिक रोशन अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए साथ नजर आने वाले हैं। हैदराबाद की लोकप्रिय प्रोडक्शन कंपनी मैत्री मूवी मेकर्स ने ‘पठान’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद को एक फिल्म के लिए साइन किया है। कहा जा रहा है कि निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की ये फिल्म सुपरस्टार प्रभास के साथ होगी, जिसमें ऋतिक रोशन एक दमदार कैमियो करते दिखेंगे। हालांकि, अभी तक इन रिपोर्ट्स पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है।
