मनोरंजन

poonam dhillon has given many superhit films in 80s know unknown fact | 80 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं एक्ट्रेस Poonam Dhillon, सेट पर शशि कपूर ने जड़ दिया था थप्पड़

open-button


एक्टिंग की दुनिया में मजह 16 साल की उम्र में कदम रखने वालीं पूनम ढिल्लों ने यश चोपड़ा की फिल्म ‘त्रिशुल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। शुरू से ही पढ़ाई में दिलचस्पी रखने वालीं पूनम ढिल्लों का मन किताबों में लगता था।

नई दिल्ली

Published: April 18, 2022 01:01:59 pm

80 के दशक की खूबसूरत हीरोइनों में शुमार पूनम ढिल्लों हर साल 18 मार्च को अपना जन्मदिन मनाती हैं। आज पूनम 60 साल की हो गई हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें ढेरो बधाई संदेश दे रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में फिल्म इंडस्ट्री के बड़े अभिनेताओं संग कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। कानपुर में जन्मी पूनम के पिता वायुसेना में एयरक्राफ्ट इंजीनियर थे। उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू महज 15 साल की उम्र में ही कर लिया था।

poonam_dhillon.jpg

साल 1978 में आई फिल्म त्रिशूल में उन्हें अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकार के साथ काम करने का मौका मिला। दरअसल, पूनम की खूबसूरती देखकर यश चोपड़ा ने बिना वक्त गंवाए उन्हें अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दे दिया था। पूनम ढिल्लों के बर्थडे स्पेशल में आज हम आपको उनकी लाइफ से जुड़े कुछ ऐसे किस्सों से रूबरू कराएंगे, जिनके बारे में आप शायद ही जनते होंगे।

पहली फिल्म के लिए रख दी थी यह शर्त
पूनम ढिल्लों बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी तेज थीं। पढ़ाई में किसी भी तरह की बाधा उन्हें पसंद नहीं थी। फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले वह डॉक्टर बनना चाहती थीं। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उन्हें यश चोपड़ा ने स्कूल के दिनों में ही फिल्म ऑफर कर दिया था। कहा जाता है कि इस ऑफर को पूनम ने रिजेक्ट कर दिया था। हालांकि बाद में वह एक शर्त के साथ वह फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गईं। उन्होंने डायरेक्टर के सामने शर्त रखी थी कि वह शूटिंग केवल स्कूल की छुट्टियों में ही करेंगी।

शशि कपूर ने मार दिया था थप्पड़
पूनम ढिल्लों के पिता वायुसेना में एयरक्राफ्ट इंजीनियर थे, उनके परिवार का दूर-दूर तक फिल्मों से कोई वास्ता नहीं था। हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और पूनम फिल्मों में आ गईं। फिल्मों में सफलता के बाद पूनम ढिल्लों एक स्टार बन गईं, उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। एक बार पूनम ने खुद कबूल किया था कि शूटिंग के दौरान शशि कपूर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। हालांकि यह एक फिल्म का सीन था, जिसके बारे में पूनम को कुछ नहीं बताया गया।

पति से मिली बेवफाई
कहा जाता है कि यश चोपड़ा के एक्शन बोलते ही शशि कपूर ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। सीन रियल लगे इसलिए वो थप्पड़ भी असली था और पूनम भी इससे हक्की-बक्की रह गईं। सीन शूट हो जाने के बाद शशि कपूर ने माफी मांगते हुए कहा कि यश चोपड़ा ने ऐसा करने को कहा था। अपने करियर के दौरान पूनम का नाम रमेश सिप्पी के साथ जुड़ा लेकिन पिता के निधन के बाद उन्होंने 1988 में अशोक थकेरिया से शादी कर ली। हालांकि ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और 1997 में दोनों अलग हो गए। कहा जाता है कि उनके पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था।

1977 में जीता मिस इंडिया यंग कॉम्पटीशन
बॉलीवुड में कदम रखने से पहले पूनम ने साल 1977 में मिस इंडिया यंग का खिताब अपने नाम कर लिया था। इस खिताब को जीतने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर्स आने लगे। नूरी, सोनी महिवाल, ये वादा रहा जैसी फिल्मों के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है।

ब‍िग बॉस में भी आईं नजर
पूनम ढिल्लों ने ब‍िग बॉस में भी ह‍िस्‍सा ल‍िया था। वह इस शो के तीसरे सीजन में नजर आई थीं। इस सीजन को अमिताभ बच्‍चन ने होस्‍ट क‍िया था। पूनम जहां इस शो की सेकंड रनर अप रही थीं वहीं फर्स्‍ट रनर अप प्रवेश राणा थे और ये सीजन व‍िंदु दारा स‍िंह ने जीता था हालांक‍ि न‍िजी ज‍िंदगी में उतार चढ़ाव आने से वह अपने काम से अर्से तक दूर भी रहीं लेक‍िन अब वह दूसरी पारी में भी फैन्‍स को पहले की तरह ही इंप्रेस कर रही हैं।

यह भी पढ़ें

राम चरण के बाद RRR के इस एक्टर ने भी ली दीक्षा, नंगे पैर रहकर करेंगे तपस्या और इस चीज को नहीं लगाएंगे हाथ

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top