मुंबईPublished: Mar 18, 2023 12:43:05 pm
Ponniyin Selvan 2: पिछले दिनों ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ की रिलीज डेट के ऐलान किया गया था। इसके बाद अब फिल्म के पहले गाने ‘आगा नागा’ का पोस्टर और प्रमोशन की रिलीज डेट का खुलासा किया गया है।
साउथ के मशहूर निर्माता मणिरत्नम की सुपरहिट फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ ने पिछले साल रिलीज होने के साथ ही धूम मचा दी थी। यह फिल्म तमिल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। इसके बाद से ही फैंस फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि मेकर्स ने पिछले साल ही पीए 1 के दूसरे पार्ट का ऐलान कर दिया था। वहीं अब फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ (Ponniyin Selvan 2) के प्रमोशन डेट्स और फिल्म के पहले गाने की रिलीज डेट के बारे में खुलासा हो गया है। इसके साथ ही गाने का पहला पोस्टर भी जारी किया गया है।
