पश्चिम बंगाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी CPI(M) के नेता महम्मद सलीम ने परेश रावल के खिलाफ कोलकाता के तलतला थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन ने लगाया पान
West Bengal | CPI(M) leader Md. Salim has lodged a police complaint at Taltala PS of Kolkata against former BJP leader MP and actor Paresh Rawal for his “cook fish for the Bengalis” remark. pic.twitter.com/RvirrilLQs
— ANI (@ANI) December 2, 2022
ये शिकायत सीपीआईएम नेता मोहम्मद सलीम ने बंगालियों के लिए मछली पकाओ वाले बयान को लेकर की है। हालांकि, परेश रावल ने अपने इस बयान के लिए माफी भी मांगी है लेकिन उनके इस बयान को लेकर हंगामा मचा हुआ है।
Gas cylinder will become cheaper again, inflation will go up & down but what if Rohingyas start living next to you? Gujarat people can tolerate inflation but not this … Way they deliver verbal abuses. A person among them needs to wear diaper on his mouth: Paresh Rawal in Valsad pic.twitter.com/25iruyNhSa
— DeshGujarat (@DeshGujarat) November 29, 2022
अभिनेता परेश रावल ने बीते मंगलवार को वलसाड जिले में बीजेपी की एक रैली में गैस सिलेंडर के दामों का भावनात्मक चुनावी मुद्दा उठाया था. रावल ने कहा था कि गैस सिलेंडर महंगे हैं, लेकिन इनकी कीमत में कमी आएगी।
उन्होने आगे कहा कि लोगों को रोजगार भी मिलेगा लेकिन क्या होगा अगर रोहिंग्या प्रवासी और बांग्लादेशी दिल्ली की तरह आपके आसपास रहने लगें? गैस सिलेंडर का क्या करोगे? बंगालियों के लिए मछली पकाओगे?
of course the fish is not the issue AS GUJARATIS DO COOK AND EAT FISH . BUT LET ME CLARIFY BY BENGALI I MEANT ILLEGAL BANGLA DESHI N ROHINGYA. BUT STILL IF I HAVE HURT YOUR FEELINGS AND SENTIMENTS I DO APOLOGISE. 🙏 https://t.co/MQZ674wTzq
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) December 2, 2022
हालांकि विवाद फैलता देख परेश रावल ने माफी मांग ली थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि स्वाभाविक रूप से मछली मुद्दा नहीं है क्योंकि गुजराती मछली पकाते भी हैं और खाते भी हैं, लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि बंगाली से मेरा आशय अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या से था लेकिन इसके बावजूद अगर मैंने आपकी भावनाओं व संवेदनाओं को आहत किया हो तो मैं माफी मांगता हूं।
मां बनने वाली हैं रुबीना दिलैक?
