दोनों एक-दूसरे को 12 साल तक डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अपनी शादी से पहले पायल रोहातगी और संग्राम सिंह ने अपनी खूब सारी फोटो-वीडियो अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा की है. साथ ही उन्होंने सभी से अपनी शादी के लिए आशीर्वाद भी लिया है. फोटो में संग्राम सिंह ने पीले रंग का कुर्ते को मैचिंग जैकेट में बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं, तो वहीं पायल ने मैरून लहंगा पहने हुए बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. दोनों की फोटोज को खूब पसंद किया जा रहा है.
‘कोई नहीं समझता मेरा दर्द’, हॉलीवुड एक्टर Brad Pitt की इस अजीब बीमारी का कोई नहीं करता यकीन
आज हमने आगरा के 850 वर्ष पुराने राजेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करके अपने विवाह की रस्मों की शुरुआत की, भगवान शंकर का आशीर्वाद मिला और बहुत चाहने वालों की दुआएं मिली, शुक्रिया पुलिस फोर्स का जिन्होंने यह पूजा शांतिपूर्वक करवायी, आप सब की दुआएं और प्यार चाहिए 🙏❤️🤗#payalkesangram pic.twitter.com/zkwFOj9DX7
— SANGRAM U SINGH (@Sangram_Sanjeet) July 8, 2022
फोटोज में दोनों कई तरह के पोज देते हुए देखा जा सकता है. एक फोटो दोनों एक-दूसरे के साथ डांस करते हुए तो दूसरी फोटो में किस करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि दोनों की शादी आगरा में होगी. शादी से पहले दोनों प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर में आशीर्वाद लेने भी पहुंचे थे, जिसकी फोटो भी दोनों सोशल मीडिया पर साझा की थी. फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि ‘हमारे जीवन के इस खूबसूरत सफर की शुरुआत! आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं की जरूरत है’. साथ ही दोनों को इस खास मौके पर कई बड़ी हस्तियों और फैंस ने बधाई भी दी है.
Beginning of this beautiful journey of our life!! Need all your blessings & wishes❤️🤗#payalkesangram #sangrampayalwedding #wedding #sangramsingh #payalrohatgi pic.twitter.com/1SLJ3zANCf
— SANGRAM U SINGH (@Sangram_Sanjeet) July 8, 2022
बता दें कि पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. आगरा के जेपी पैलेस में दोनों की हल्दी, मेहंदी और संगीत समारोह आयोजित किए गए थे. शादी आगरा के एक मंदिर में होगी और रिसेप्शन पार्टी दिल्ली और मुंबई में होगी. इसके अलावा खबरों की माने तो, पायल और संग्राम ने 100 पेड़ लगाने, 200 जानवरों को खिलाने और अपनी शादी के दिन 100 अनाथ बच्चों की देखभाल करने की प्लॉनिंग कर रखी हैं. उनके इस फैसले को सुनने के बाद उनके फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
‘बुढ़ापे में हड्डी टूट गई तो जुड़ेगी नहीं’, बॉलीवुड एक्टर ने उड़ाया Shah Rukh Khan का मजाक; यूजर बोले – ‘पहले खुद को देख’
