मनोरंजन

pathan box office collection day 5 estimated more than 60 crore on sunday | ‘पठान’ ने संडे को भी कमाए करोड़ों, शाहरुख खान ने बनाया नया रिकॉर्ड

script


locationनई दिल्लीPublished: Jan 30, 2023 01:34:44 pm

pathan box office collection day 5: फिल्म ‘पठान’ साल 2023 की पहली हिट फिल्म बन चुकी है। चार साल बाद शाहरुख खान की फिल्मों में वापसी खूब रंग दिखा रही है। फिल्म को दर्शकों का लगातार प्यार और अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म pathaan ने संडे को भी ताबातोड़ कमाई करके नए रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिए हैं।

pathaanboxoffice.jpg

pathan box office collection day 5

Pathaan Collection Day 5: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए हफ्ता भर भी नहीं हुई है और फिल्म ने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज करा लिए है। शाहरुख खान के लिए 2023 लकी साबित हो रहा है, क्योंकि चार सालों बाद एक्टर की वापसी रंग दिखा रही है। फिल्म पठान खूब जमकर ताबातोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ‘पठान’ को लोगों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। कई विवादों और बायकॉट के बावजूद भी फिल्म पठान को कोई रिलीज से नहीं रोक पाया और यही नहीं बल्कि फिल्म कमाई के लगातार कई नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। साफ तौर पर कहा जाए तो हर शहर में बज रहा है शाहरुख खान की फिल्म पठान का डंका। बात करें संडे के बॉक्सऑफिस कलेक्शन की तो इस दिन भी पठान ने जमकर कमाई की। इंडिया में बिजनेस के मामले में पठान के करोड़ों की कमाई की है। रविवार को फिल्म ने तीन सौ करोड़ (325 cr) के लगभग कमाई की है।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top