नई दिल्लीPublished: Jan 23, 2023 06:17:12 pm
शाहरुख खान ( shahrukh khan ) की फिल्म ‘पठान’ ( pathaan ) से देश के 25 सिंगल थियेटर्स को नई जिंदगी मिलने जा रही है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेताज बादशाह शाहरुख खान ( shahrukh khan ) जल्द ही फिल्म ‘पठान’ ( pathaan ) से सिनोमाजगत में वापसी कर रहे हैं। यह मूवी 25 जनवरी को की रिलीज होने वाली है। मूवी में शाहरुख के अलावा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) और जॅान अब्राहम ( john abrahm ) भी लीड किरदार में हैं। 5 साल के ब्रेक के बाद किंग खान की वापसी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। इसी के चलते फिल्म की लगातार एडवांस बुकिंग चल रही है। लेकिन लोगों ने टिकेट्स कुछ इस हद तक खरीद डाले की अब कुछ बंद पड़े कई सिनेमाघरों को भी जीवनदान दे दिया गया है। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म से देश के 25 सिंगल थियेटर्स को नई जिंदगी मिलने जा रही है।
