जयपुरPublished: Dec 06, 2022 09:48:23 am
हम शाहरुख को अल्फा और मर्दानगी का सिंबल बनाना चाहते थे, एक ऐसा व्यक्ति जो अपने लुक से एक ही समय में सहज रूप से कूल के साथ ही हॉट भी हो…

शाहरुख खान को अल्फा और मर्दानगी का सिंबल बनाना चाहते थे !
आदित्य चोपड़ा और जाने-माने निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की पठान दर्शकों को कैसी लगेगी यह तो वक़्त बताएगा, लेकिन फिल्म दर्शकों की धड़कन बढ़ा देने वाली, विजुअली एक्स्ट्रावैगेंजा फिल्म शाहरुख खान को किलिंग मशीन स्पाई के रूप में पेश करती है।
