नई दिल्लीPublished: Jan 24, 2023 11:24:12 am
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पठान’ ( pathaan )को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। मूवी ने रिलीज से पहले ही एक नया रिकॅार्ड कायम किया है।

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म ‘पठान'( pathaan ) को लेकर देशभर में चल रहा क्रेज साफ तौर पर देखा जा सकता है। 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ने ही करोड़ों में कमाई कर ली है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। मूवी ने रिलीज से पहले ही एक नया रिकॅार्ड कायम किया है। बताया जा रहा है कि एक्सपर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा कुछ ही घंटों में पार कर लेगी।
