हाल ही में एक्टर अक्षय कुमार सऊदी अरब में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में बातचीत के दौरान एक पाकिस्तानी युवक ने अक्षय की एक फिल्म को लेकर नाराजगी जताई।
11 साल के बच्चे की हरकत से परेशान हुए अमिताभ बच्चन
Akshay Kumar stills from Bell Bottom !! pic.twitter.com/r0Nmdc4Ali
— Delightful Anubhav (@Delightfulstar1) August 21, 2021
युवक ने कहा, ‘मैं पाकिस्तान से हूं, आपने (अक्षय कुमार) पैड मैन और टॉयलेट जैसी शानदार फिल्में बनाईं। इन फिल्मों से लोगों को सीख मिली लेकिन अभी जब पाकिस्तान और भारत के बीच सबकुछ ठीक नहीं है तो आपकी एक फिल्म बेल बॉटम रिलीज होती है जो कि पाकिस्तान विरोधी थी।’
जब पाकिस्तानी युवक फिल्म बेल बॉटम को पाकिस्तान विरोधी बताता है तो एक्टर अक्षय कुमार इसपर जवाब देते हुए कहते हैं। वो सिर्फ एक फिल्म है। उसे फिल्म की तरह ही लें। इसके अलावा भी कई चीजें हैं। ऐसे में फिल्म को लेकर ज्यादा गंभीर होने की जरूरत नहीं है।
The most awaited Akshay Kumar film of the year Bell Bottom is here #BellBottomInCinemas pic.twitter.com/LZE76tVLAn
— Ramesh Bala (@rameshlaus) August 19, 2021
बता दें, एक्टर अक्षय कुमार की जिस फिल्म बेल बॉटम को पाकिस्तान विरोधी बताया जा रहा है उसे रंजीत तिवारी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म की कहानी इंडियन एयरलाइन्स के प्लेन हाईजैकिंग होने से जुड़ी थी। जिसका मिशन पैसेंजर्स को सुरक्षित बचाना था।
फिल्म में अक्षय ने एक इंडियन सीक्रेट एजेंट का किरदार अदा किया था। अक्षय के अलावा फिल्म में वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी नजर आईं थी।
इस बार जालीदार ड्रेस में उर्फी ने बरपाया कहर
