मुंबईPublished: Mar 18, 2023 10:47:57 am
Michelle Yeoh on Aamir Khan : ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस मिशेल योह का एक पुराना इंटरव्यू तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे आमिर खान की तारीफ करते हुए उनके साथ काम करने की इच्छा जताती दिख रही हैं।
पिछले दिनों अमेरिका में हुए ऑस्कर अवॉर्ड में बेस्ट अभिनेत्री का खिताब अपने नाम करने वाली एक्ट्रेस मिशेल योह अपने एक बयान से सुर्खियों में आ गई हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मिशेल ने बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ यानी आमिर खान के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया है। जाहिर है कि मिशेल योह 95वें अकादमी पुरस्कार समारोह में फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली पहली एशियाई महिला हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि वे आमिर खान की बहुत बड़ी फैन हैं।
