मनोरंजन

nora fatehi had an oops moment after her dress flew up while dancing | नोरा फतेही अपने कपड़ों को लेकर हुई थी ऊप्स मोमेंट का शिकार

open-button


नोरा फतेही आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्ख़ीयों में बनी रहती हैं। कभी अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल होती है तो कभी अपने डान्स को लेकर सुर्खियां बटोरते रहती हैं। नोरा कभी- कभी स्टाइलिश बनने के चक्कर में उप्स मोमेंट का शिकार भी हो जाती हैं।

Updated: January 29, 2022 01:16:05 am

नोरा फतेही ने बॉलीवुड में अपनी जगह काफ़ी मेहनत से बनाई हैं। लेकिन बेहद ही कम समय में नोरा ने बॉलीवुड में अपनी जगह इस क़दर बना ली है कि बड़ी से बड़ी स्टार्स उनके साथ काम करना चाहते हैं। लेकिन नोरा अपनी ड्रेसिंग स्टाइल के चलते भी सुर्ख़ीयों में बनी रहती हैं। कई बार तो उनका ड्रेसिंग सेंस इतना ख़ास होता है कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ भी कॉपी नहीं कर पाती। लेकिन कई बार नोएडा कुछ ऐसे कपड़े पहन जाती है कि वह ख़ुद उप्स मोमेंट का शिकार हो जाती हैं।

nora.jpg

नोरा फतेही बॉलीवुड की बोल्ड अदाकारी में आती हैं। उन्होंने अपने बोल्डनेस से लाखों लोगों को दीवाना बना रखा हैं। उनका फिगर काफ़ी शानदार हैं। हालांकि वो कुछ भी पहनती है तो बेहद ख़ूबसूरत लगती हैं। लेकिन कभी कबार वो सेक्सी दिखने के चक्कर में ऐसी ड्रेस पहन लेती है कि वह उप्स मोमेंट का शिकार हो जाती हैं। ऐसा ही उनके साथ तब हुआ जब वो अपने गाना ‘पछताओगी’ के प्रमोशन पर पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने बेहद ही छोटे कपड़े पहन रखे थे।

nora_fatehi.jpgआपको बता दें कि नोरा फतेही और विक्की कौशल का ‘पछताओगे’ गाना ख़ूब सुर्ख़ीयों में रहा था। इस गाने को लोगों ने काफ़ी पसंद किया था। इसी गाने के प्रमोशन पर जब नोरा पहुंची थी तो उन्होंने एक शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस में नोरा फतेही बिलकुल भी कंफर्टेबल फ़ील नहीं कर रही थी। वह इस ड्रेस को खींचते हुए दिख रही थी।

नोरा और विक्की का यह डान्स वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब धमाल मचाया था। वीडियो में आप देख सकते हैं नोरा स्टेज पर विक्की के हाथ थामे डान्स कर रही हैं। डान्स के दौरान नोरा हल्का छुकती है तो आपकी ड्रेस को लेकर वह असहज महसूस करती हैं। वो बार बार अपने ड्रेस को ठीक करती हुई दिख रही हैं। नोरा का ड्रेस ठीक करते हुए एक्शन कैमरे में क़ैद हो गया।

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top