जयपुरPublished: Dec 07, 2022 01:59:25 pm
लोगों ने पूछा – बेबी कहां है?

राहा को छोड़ योगा क्लास के बाहर नजर आई न्यू मॉम आलिया !
न्यू मॉम एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं। वे योगा क्लास के बाहर स्पॉट किया गया। योगा क्लास के बाहर आलिया को ब्लैक आउटफिट में देखा गया। बालों में पोनी बन बनाए और पैरों में नॉर्मल सी स्लीपर पहने वह नो मेकअप लुक में भी काफी प्यारी लगीं। लेगिंग्स और टी-शर्ट के साथ हुडी पहन कर उन्होंने अपने लुक को पूरा किया।
