मुंबईPublished: Sep 05, 2023 01:55:22 pm
Netflix’s Jaane Jaan trailer: करीना कपूर के साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा इस फिल्म में लीड रोल में हैं।
Netflix’s Jaane Jaan trailer Release: नेटफ्लिक्स पर करीना कपूर खान की डेब्यू फिल्म जाने जां का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है। बेस्टसेलिंग उपन्यास द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स पर ये फिल्म आधारित है। इस थ्रिलर को सुजॉय घोष ने निर्देशित किया है। इसमें करीना के साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होगी।
