जयपुरPublished: Dec 26, 2022 03:52:29 pm
लिटिल चैंप्स के साथ एल्बम बनाना चाहती हैं नीति मोहन

फेमस सिंगर नीति मोहन ने खुलासा किया है कि उन्होंने सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स के टॉप फाइफ कंटेस्टेंट के साथ एक एल्बम जारी करने की योजना बनाई है। शो सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स को नीति मोहन, शंकर महादेवन और अनु मलिक जज कर रहे हैं और भारती सिंह शो को होस्ट कर रही हैं। नीति ने कहा, मैं जीवन भर सांता क्लॉज बनना चाहती हूं। ये बात मेरे दिल में तब से आई है, जब मैं इन छोटे ब्रिलियंट कंटेस्टेंट से मिली थी और आज जब हम क्रिसमस स्पेशल मना रहे हैं। तो इसके बारे में मैं कहना चाहती हूं कि मैं शो के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स के साथ एक एल्बम रिलीज करूंगी।
