
यह भी पढ़ें
Indian Idol 13: गोविंदा और सुनीता ने की ऐसी बातें बेटे ने शर्म से छिपा लिया चेहरा
लस्ट स्टोरीज 2 (Lust Stories 2) पर बात करते हुए नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने आगे बताया कि मेरा करियर के इस पड़ाव पर, रोल की लंबाई नहीं, बल्कि भूमिका का अर्थ मेरे लिए मायने रखता है। इसलिए, हां, मैं एक अच्छी जगह पर हूं। गौरतलब है कि नीना की इस साल दो फिल्में गुडबाय और उंचाई रिलीज हुई है। इसके अलावा नीना ने बताया कि मैंने अपनी नई फिल्म के एक हिस्से की शूटिंग भी पूरी कर ली है जिसमें जैकी श्रॉफ भी हैं। वहीं अनुपम खेर के साथ एक फिल्म की है जिसका शीर्षक ‘शिव शास्त्री बाल्बोआ’ है, जिसमें उन्होंने एक तेलुगू नौकरानी की भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें
Vicky Kaushal की फिल्म गोविंदा नाम मेरा की रिलीज डेट आउट, OTT पर इस दिन देगी दस्तक
