Published: Jan 28, 2023 12:49:51 pm
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की लाडली बेटी मसाबा गुप्ता शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने एक्टर सत्यदीप मिश्रा के साथ दूसरी शादी रचाई है। शादी के बाद मसाबा ने लोगों को मिठाईयां बांटी, इस दौरान की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। मसाबा ने इस वीडियो में जो कपड़े पहने हैं, उसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे हैं।
Neena Gupta Daughter Masaba Gupta Troll For Fashion In Her And Satyadeep Wedding Video
बॉलीवुड की मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता शुक्रवार, 27 जनवरी को दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गईं। मसाबा एक्टर सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी के बंधन में बंधी। मसाबा मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं, शादी के बाद मसाबा और सत्यजीत ने मीडिया कर्मियों को मिठाई बांटी। इस दौरान की भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। इस वीडियो में मसाबा ने काले और नीले रंग के कपड़े पहने थे। उनकी इस ड्रेस के कारण अब उन्हें ट्रोल करने लगे हैं।
