इसके अलावा कुछ यूजर्स उनसे शो में बनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड और कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) के बारे में पूछ रहे हैं कि ‘क्या शो से बाहर आने के बाद उनसे उनका कोई कॉन्ट्रैक्ट हैं या नहीं?’. इस शो के दौरान मुनव्वर ने अपनी अपनी जिंदगी से जुड़े कई बड़े और चौंका देने वाले राज खोले थे, जिनको सुनने के बाद उनके फैंस और दर्शकों को उनके दूसरे पहलूओं के बारे में भी पता चला. घर से बाहर आने के बाद उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर सभी के सामने ये राज खोल दिया. ऐसे में अब उन्होंने शो की होस्ट और ‘धाकड़’ एक्ट्रेस कंगना रौनत के बारे में भी खुलकर बातें की है.
कानों से निकलता रहा खून फिर भी नहीं रुकीं Aishwarya Rai, शूटिंग के दौरान देख सब रह गए थे हैरान
Aah this day😍He was happy nd that made me feel like I won this trophy, it’s the first time I followed a reality show like crazy ONLY for this man.Bhai @munawar0018 Love you yr tere jaisa insaan hona chahiye life mein ek dost ya bhai ki tarah❤️#MunawarFaruqui𓃵 #MunawarKiJanta pic.twitter.com/ZZ0qKN9mri
— MKJ 🇨🇦🇮🇳 (@Harvind22886852) May 13, 2022
मुनव्वर फारूखी ने हाल में एक वेबसाइट के साथ बातचीत के दौरान शो के बारे में और शो की होस्ट कंगना के बारे में काफी सारी बातें की. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ‘आखिर उनका कंगना के साथ काम करके कैसा लगा?’. मुनव्वर ने ये भी बताया कि ‘कंगना से सोच न मिलने के बाद भी उन्होंने शो में काम क्यों किया?’, जिन्हें सुनने के बाद कोई भी हैरान रह जाएगा. दरअसल जब इंटरव्यू के दौरान मुनव्वर ने पूछा गया कि ‘अगर उन्हें मिला तो वो अपने साथ लॉकअप में रह रहे कैदियों के साथ काम करेंगे?’.
Congrats #MunawarFaruqi for winning the first season of #lockUpp! ‘Kar lenge’ se ‘kar liya!’ 😊👏 @altbalaji @MXPlayer #lockUpp #KanganaRanaut @KVBohra pic.twitter.com/ckqNKuaFQc
— Teejay Sidhu (@bombaysunshine) May 7, 2022
इसका जबाव देते हुए मुनव्वर ने कहा कि ‘किसी के साथ मुझे काम करने में परेशानी नहीं है, अगर मुझे काम पसंद आया तो वो कोई भी हो चलेगा और इसका उदाहरण आप लॉकअप के तौर पर देख सकते हैं कि मैंने कंगना के साथ काम किया है. मैंने बेहद प्रोफोशनल होकर अपना गेम खेला और इससे फर्क नहीं पड़ता है कि आपके विचार मिलते हैं या नहीं’.
साथ ही मुनव्वर ने आगे कहा कि ‘हम दोनों ने बेहतरीन काम किया बतौर होस्ट कंगना ने शो को हिट बनाया और कैदी के तौर पर मैंने. हम दोनों का योगदान बेहतरीना रहा. कंगना बहुत ही अच्छी होस्ट हैं और उनसे मुझे बहुत कुछ सिखने को मिला है, उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा’.
Aishwarya Rai की भाभी श्रीमा राय बोल्डनेस में देती हैं Miss World रहीं एक्ट्रेस को भी टक्कर, देखें तस्वीरें
