मनोरंजन

Movies web series full of suspense action and romance released this | New Movies-Web Series: सस्पेंस, एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्में-वेब सीरीज हुई रिलीज, 15 अगस्त पर देखें परिवार के साथ

script


locationमुंबईPublished: Aug 12, 2023 01:48:50 pm

New Movies-Web Series: 15 अगस्त के मौके पर 6 फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो हुई हैं। यह हफ्ता एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है। आइए, यहां जानते हैं OTT पर कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज इस हफ्ते रिलीज हुई हैं।

new_movies-web_series123654_.jpg

एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा ये 15 अगस्त वाला वीकेंड

New Movies-Web Series: 15 अगस्त के लंबे वीकेंड पर 6 फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। यह हफ्ता एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है क्योंकि एक्शन, सस्पेंस, रोमांस से लेकर ड्रामा मूवीज और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं।

Heart of Stone:

आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन 11 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इसकी कहानी में रेचल स्टोन (गैल गैडोट) एक बहादुर सीक्रेट एजेंट है। जो ‘चार्टर’ नाम की एजेंसी के लिए काम करती है। यह एजेंसी शांति स्‍थापना की दिशा में काम करती है। रेचल को अपनी एजेंसी के सबसे मूल्यवान हथियार ‘हार्ट’ को हैकर्स से बचाना होगा, क्‍योंकि अगर ये ‘हार्ट’ चोरी हो जाए तो दुनिया में तबाही का मंजर होगा।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top