इन शब्दों को बदलने की जरूरत सोशल मीडिया स्टार विथ जेनिस’ का पांचवां सीजन शुरू हो गया है। पांचवें सीजन के पहले एपिसोड में रैपर बादशाह और शाहिद कपूर की पत्नी मीरा मेहमान बन कर आए। इसी शो में मीरा ने खुलासा किया कि उन्हें ‘स्टार वाइफ’ या ‘स्टार किड’ जैसे शब्द कुछ खास समझ नहीं आते। मीरा, जो कि शाहिद से 13 साल छोटी हैं, ने शो में बताया कि उन्हें इस तरह के शब्द पसंद नहीं हैं। मीरा ने कहा कि उनके अनुसार किसी भी सेलेब्रिटी की पत्नी और बच्चों को ‘स्टार’ कह कर नहीं पुकारा जाना चाहिए। जब लोग स्टार किड जैसे शब्द सुनते हैं, जो नेपोटिज्म को लेकर काफी कुछ कहा जाता है। मुझे लगता है कि जब आप एक बच्चे को स्टार किड कहते हैं और यही नेपोटिज्म में बदल जाता है।
स्टार हसबैंड क्यों नहीं? बता दें कि 2015 में एक्टर शाहिद कपूर से शादी के बाद से मीरा एक कंटेंट क्रिएटर और यू-ट्यूबर बन गई हैं। साथ ही एक निवेशक भी हैं। मीरा ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि कहा, ‘आपके पास एक एक्टर या सेलिब्रिटी या एक स्टार हो सकता है जिसकी पत्नी या पति हो, कोई भी स्टार हसबैंड नहीं कहता, सभी स्टार वाइफ क्यों है?’
