मनोरंजन

Mika Singh reached Sunny Leone’s house at midnight | आधी रात को सनी लियोनी के घर पहुंच गए थे मीका सिंह, जाने क्या थी वजह

open-button


सनी लियोनी कपिल शर्मा के शो में मीका के साथ हाल ही में पहुंची थी। बातों के दौरान सनी ने इस बात का ख़ुलासा किया कि एक बार जब मीका सिंह देर रात सनी के घर पहुंच गए थे तो हुआ कुछ ऐसा था।

Published: January 29, 2022 12:39:53 am

द कपिल शर्मा शो में हर हफ़्ते कोई न कोई सेलिब्रिटी मेहमान बनकर आते ही रहते हैं। शो में सेलेब्स पहुंचे और पुराने किस्सों का ख़ुलासा न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। हाल ही में इस शो में सनी लियोनी और उनके साथ पंजाबी सिंगर मीका सिंह पहुंचे थे। तो कई अनसुनी बातों का ख़ुलासा हुआ।

sunny_leone_1.jpg

अभिनेत्री सनी लियोनी और पंजाब सिंगर मीका सिंह हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे। सभी ने एक दूसरे से जुड़े किस्सों का ख़ुलासा किया। इसी में एक ख़ुलासा सनी लियोनी ने भी किया सनी ने यह ख़ुलासा लॉस एंजेलिस वाले घर का किया। सनी ने बताया कि वहां देर रात उनके घर मीका सिंह पहुंच गये थे।

sunny.jpgइस किस्से के बारे में मीका सिंह ने कहा कि “ मैं सनी के US वाले घर गया था परफॉर्मेंस के कारण मुझे काफ़ी लेट हो गया मुझे लगा कि मैं 11.30 तक पहुंच जाऊंगा लेकिन मैं रात को 4 बजे पहुंचा और साथ ही मीका ने यह भी कहा कि “ सनी काफ़ी क्यूट है उन्होंने सुबह चार बजे मेरे लिए पिज़्ज़ा बनाया और मुझे प्यारी सी कॉफ़ी बना कर भी पिलाई। इस बात को मैं कभी नहीं भूलूंगा।

आपको बता दें कि आगे मीका ने सनी लियोनी के घर की भी तारीफ़ की। मीका ने कहा कि सनी लियोनी उनकी फ़ेवरेट एक्ट्रेस हैं। मीका ने कहा कि वह सनी लियोनी के बहुत बड़े वाले फ़ैन हैं। मीका बताते हैं कि जब उन्होंने सनी लियोनी के साथ वर्ल्ड टूर किया था तब सनी ने बिलकुल भी नखरे या एप्टीट्यूट नहीं दिखाया था।

वहीं बातों ही बातों में सनी लियोनी ने यह कह दिया की मीका सिंह भी अगले साल तक शादी कर लेंगे। अब यह देखना होगा कि इस बात में कितनी सच्चाई हैं। सोशल मीडिया पर इन दोनों का यह वीडियो काफ़ी वायरल हुआ था।

यह भी पढ़े- राखी सावंत ने बीच सड़क पर पति से की किस की डिमांड, देखें वीडियो
newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top