Published: Oct 10, 2023 01:15:52 pm
Mia Khalifa Palestine Israel war: मिया खलीफा ने जो फिलिस्तान के सपोर्ट में वीडियो शेयर किया है उसे चंद समय में 20 मिलियन लोग देख चुके हैं।
मिया खलीफा ने किया फिलिस्तीन को सपोर्ट
Mia Khalifa Video Viral: पोर्न स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) इन दिनों बेहद ही बड़ी मुश्किल में फंस गई हैं उन्हे नौकरी से निकाल दिया गया है। जिस कंपनी के लिए वो काम करती थी प्लेबॉय (Playboy) उसके CEO ने मिया खलीफा को अपनी कंपनी से निकाल दिया है मिया खलीफा ने फिलिस्तीन के स्पोर्ट में आकर एक वीडियो शेयर किया था उसके बाद उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। अब मिया खलिफा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
