नई दिल्लीPublished: Jan 30, 2023 07:12:53 pm
हाल ही महेश बाबू ( Mahesh Babu ) ने अपनी बिटिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया जो काफी वायरल हो रहा है।
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) का आज पूरा देश दीवाना है। 47 की उम्र में भी वह काफी हॅाट दिखते हैं। उनको देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह दो बच्चों के बाप हैं। वह 10 साल की बेटी सितारा के पिता हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी बेटी पॅापुलेरिटी के मामले में उनसे भी एक कदम आगे हैं। सितारा साउथ के स्टार किड की लिस्ट में नंबर 1 पर हैं। हाल ही महेश ने अपनी बिटिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया जो काफी वायरल हो रहा है।
