मुंबईPublished: Sep 03, 2023 09:22:22 am
Kubbra sait: कुब्रा उन एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं, जिन्होंने खुलकर अपनी जिंदगी पर बात की है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ कुब्रा
Kubbra sait: वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में ‘कुकू’ का रोल कर मशहूर हुईं कुब्रा सैत खुलकर अपनी बात कहने के लिए जानी जाती हैं। कुब्रा एक्ट्रेस होने के साथ-साथ रायटर और मॉडल भी हैं। उन्होंने ‘ओपन बुक: नॉट क्वाइट ए मेमॉयर’ नाम से किताब लिखी है। इसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के कई पहलुओं को छुआ है। कुब्रा ने बताया है कि बचपन में उनको यौन शोषण का सामना करना पड़ा। वहीं एक बार वो अपने दोस्त के साथ रिलेशन बनाने के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं।
