कॉमेडियन्स कृष्णा अभिषेक और कपिल शर्मा दोनों ही अपनी कॉमेडी से दर्शकों का मनोरंजन कर उन्हें खूब हंसाते हैं। दोनों पहली बार ‘कॉमेडी सर्कस’ में एक साथ नजर आए थे, उस दौरान दोनों के बीच दूरियां पैदा होने की खबर भी आई थी।
Published: January 28, 2022 12:08:56 pm
कपिल शर्मा के शो की पॉपयुलेरिटी किसी से छिपी नहीं हैं। ये शो जितना पहले जितना शुरुआत में दर्शकों के बीच लोकप्रिय था आज भी उतनी ही लोकप्रिय है। जब कपिल के शो से सुनील ग्रोवर अलग हुए थे तब ये कहा जा रहा था कि शो में अब दम नहीं रहा कोई भी सुनील की खाली जगह को भर नहीं पाएगा लेकिन कृष्णा अभिषेक के शो से जुड़ने के बाद ये शो और भी पॉपुलर हो गया है।

चार साल पहले कृष्णा अभिषेक ने कपिल शर्मा के लिए कही थी ऐसी बात, लेकिन अब बदल गए सुर
आमिर खान का रोल प्ले करने वाला फिल्म ‘धूम 3’ का ये बच्चा बन गया है हैंडसम हंक
हाल ही में कृष्णा की ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत के दौरान बताया, “कपिल सिर्फ मेरे बहुत अच्छे दोस्त नहीं, बल्कि भाई की तरह हैं। हमें हमेशा एक-दूसरे के राइवल के तौर पर दिखाया गया है, लेकिन इससे हमारी दोस्ती पर कभी कोई फर्क नहीं पड़ा। मुझे याद है कि जब मेरे पापा का निधन हुआ था, तब कपिल ही वह पहले शख्स थे जिन्होंने मुझे फोन किया था। हम दोनों हमेशा ही मुश्किल वक्त में एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं।”
कृष्णा का मनना है कि इन चार सालों में दोनों के बीच का रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत हुआ है। कपिल संग अपने इक्वेशन के बारे में बात करते हुए कहा कि हम दोनों ही एक-दूसरे की इज्जत करते हैं। मीडिया में हम दोनों को दुश्मन बताया गया, लेकिन इन बातों ने हमारी दोस्ती को कभी अफेक्ट नहीं किया।
सिर्फ मौनी रॉय नहीं, इन एक्ट्रेसेस ने भी साउथ इंडियन गैटअप में की थी शादी
अगली खबर
