मनोरंजन

KRK Targets Shah Rukh Khan Actor Calling Him A Drunk Man | ‘शाम को पीने के बाद खूद को बॉलीवुड समझता है’, एक्टर ने Shah Rukh Khan को बताया ‘नशे में रहने वाला आदमी’

open-button


अब शाहरुख खान पूरे 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. हाल में बॉलीवुड एक्टर और खुद को नंबर 1 फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले केआरके (KRK) ने शाहरुख खान पर उनके एक बेहद पुराने ट्वीट को लेकर निशाना साधा है. केआरके ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने शाहरुख को ‘नशे में रहने वाला आदमी’ तक बता दिया. दरअसल, केआरके ने शाहरुख का एक बेहद पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉर्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपने एक फैन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मैं ही बॉलीवुड हूं’.

यह भी पढ़ें

‘मैं इस समय कहीं भी सुरक्षित नहीं’, Kaali Controversy के बीच डायरेक्टर Leena Manimekalai को सता रहा खौफ

शाहरुख के इस ट्वीट का स्क्रीनशॉर्ट शेयर करते हुए केआरके शाहरुख खान पर निशाना साधते हुए तंज कसा है, जिसको लेकर उनके फैंस थोड़ा गुस्सा हो गए हैं. केआरके ने ट्वीट कर लिखा ‘ये देखो! ये भाई @iamsrk (शाहरुख खान) अपनी ही दुनिया में मस्त है. शाम को पीने के बाद, ये मान लेते हैं कि सूरज इन्हीं की मर्जी से निकला और डूबता है. पिछले 9 साल में केवल 5 फिल्में बने वाले खुद को बॉलीवुड मानक घर बैठे हैं’.

केआरके का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही किंग खान के फैंस उनके इस ट्वीट पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए काफी कमेंट्स भी कर रहे हैं. जहां एक यूजर ने लिखा ‘तुम्हारे जैसे लोग शाहरुख खान के नाम पर अपनी दुकान चलाते हैं’. वहीं दूसरा लिखता है कि ‘आप जलते हो शाहरुख की लोकप्रियता से. वो बॉलीवुड का बादशाह है’.

यह भी पढ़ें

‘दादी मां को जन्मदिन की बधाई’, Alia Bhatt ने पोस्ट शेयर कर Neetu Kapoor को ऐसे किया ‘बर्थडे विश’





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top