अब शाहरुख खान पूरे 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. हाल में बॉलीवुड एक्टर और खुद को नंबर 1 फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले केआरके (KRK) ने शाहरुख खान पर उनके एक बेहद पुराने ट्वीट को लेकर निशाना साधा है. केआरके ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने शाहरुख को ‘नशे में रहने वाला आदमी’ तक बता दिया. दरअसल, केआरके ने शाहरुख का एक बेहद पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉर्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपने एक फैन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मैं ही बॉलीवुड हूं’.
‘मैं इस समय कहीं भी सुरक्षित नहीं’, Kaali Controversy के बीच डायरेक्टर Leena Manimekalai को सता रहा खौफ
Ye Dekho! Ye bhai @iamsrk Apni Hi Duniya Main Mast Hai. Shaamko Peene Ke Baad, Ye Maan Lete hain, Ki Suraj Inhi Ki Marzi Se Nikalta Aur Doobta Hai. Last 9 years main only 5 films Banane Wale khud Ko Bollywood Maankar Ghar Baithe Hain.🤪 pic.twitter.com/UsU0ue1vWx
— KRK (@kamaalrkhan) July 8, 2022
शाहरुख के इस ट्वीट का स्क्रीनशॉर्ट शेयर करते हुए केआरके शाहरुख खान पर निशाना साधते हुए तंज कसा है, जिसको लेकर उनके फैंस थोड़ा गुस्सा हो गए हैं. केआरके ने ट्वीट कर लिखा ‘ये देखो! ये भाई @iamsrk (शाहरुख खान) अपनी ही दुनिया में मस्त है. शाम को पीने के बाद, ये मान लेते हैं कि सूरज इन्हीं की मर्जी से निकला और डूबता है. पिछले 9 साल में केवल 5 फिल्में बने वाले खुद को बॉलीवुड मानक घर बैठे हैं’.
Tere Jaise log @iamsrk ke naam per apni dukan chalate Hain
aaj tere ko kutta🐕 bhi nahin pahechanta aur SRK ko Puri Duniya Janti
Sanam kar @kamaalrkhan Tere Do bacche Hain wo Kya Sochenge Tere bare mein pic.twitter.com/qCdYAsszOw— Aqueel (@Aqueel80901313) July 8, 2022
You are obsessed with @iamsrk popularity. He is the ultimate king of bollywood. Pls stop spreading negetiviti about him. It’s just a matter of one hit and the world surely under his knees once again— 𝙋𝙪𝙣𝙚𝙚𝙩 𝙜𝙪𝙥𝙩𝙖 (@humanbeing_inc) July 8, 2022
केआरके का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही किंग खान के फैंस उनके इस ट्वीट पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए काफी कमेंट्स भी कर रहे हैं. जहां एक यूजर ने लिखा ‘तुम्हारे जैसे लोग शाहरुख खान के नाम पर अपनी दुकान चलाते हैं’. वहीं दूसरा लिखता है कि ‘आप जलते हो शाहरुख की लोकप्रियता से. वो बॉलीवुड का बादशाह है’.
‘दादी मां को जन्मदिन की बधाई’, Alia Bhatt ने पोस्ट शेयर कर Neetu Kapoor को ऐसे किया ‘बर्थडे विश’
