आपको बता दें कि केआरके ने ‘दृश्यम 2’ के कलेक्शन (Drishyam2 Box Office Collection) के बाद लोगों को अजय देवगन के पान मसाला विज्ञापन (Ajay Devgn Paan Masala Add) की याद दिलाने की कोशिश की है। उन्होंने एक के बाद एक कई सारे ट्वीट के जरिए प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी हैं। जिसके बाद अब केआरके ने एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) के लिए कटाक्ष भरे शब्दों में ट्वीट किया है।
For me
@ajaydevgn
is 2nd biggest super star in Bollywood, if he can pull public to theatres to watch a dry film like #Drishyam2. He is endorsing Pan Masala also. Means Boycott Bollywood is also just a drama n Such drama can’t stop Ajay. No.1 super star is still @TheAaryanKartik.— KRK (@kamaalrkhan) November 20, 2022
कमाल आर खान ने अपने ट्विटर हैंडल से (KRK Twitter) ट्वीट किया है, ‘मेरे लिए अजय देवगन बॉलीवुड के दूसरे सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, अगर वह ‘दृश्यम 2′ जैसी ड्राय फिल्म से जनता को सिनेमाघरों तक खींच सकते हैं। वह पान मसाला का भी प्रचार कर रहे हैं, यानी बॉयकॉट बॉलीवुड भी सिर्फ एक ड्रामा है और ऐसा ड्रामा अजय देवगन को नहीं रोक सकता।’ इसके साथ ही केआरके ने लिखा, ‘कार्तिक आर्यन अभी भी नंबर 1 सुपरस्टार हैं।’
केआरके का ट्वीट जब से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, लोगों को रास नहीं आ रहा। कई यूजर्स ने केआरके को जमकर लताड़ लगाना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले केआरके ने ‘दृश्यम 2’ के डायरेक्टर अभिषेक पाठक पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि कुमार जी ने स्पेशल शो में मुझे ये फिल्म दिखाई है। ऐसे में मैं फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन में फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक पाठक से ये कहना चाहूंगा कि भाई कम से कम पूरी फिल्म एक सीन का तो फ्रेम चेंज कर देते। वो नहीं किया, हद है यार।’
Shehnaaz Gill को अवॉर्ड लेते हुए याद आए सिद्धार्थ शुक्ला, एक्ट्रेस ने सबके सामने कही दिल की बात
Once I requested distributor, Narender Hirawat to say officially that he did lose Rs.50Cr for the distribution of film #Shivaay. But he replied:- Sir I can’t take risk of my life. Ab Aap Log Andaza Laga sakte hain, Ki Bollywood Walon Ka mumbai main Kya Kauf Hai.
— KRK (@kamaalrkhan) November 19, 2022
गौरतलब है कि अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ (Ajay Devgn Drishyam2) साल 2015 में आई ‘दृश्यम’ का दूसरा पार्ट है। सस्पेंस और थ्रिलर से भरी इस फिल्म ने पहले दिन 15.38 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग की और दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है।
