एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘फिल्म के महत्व की वजह से मेकर्स को फिल्म को सही बनाने में ज्यादा टाइम की जरूरत है’। कृति ने बात करते हुए आगे कहा कि ”आदिपुरुष’ एक ऐसी फिल्म है जिस पर टीम के सभी लोगों को बेहद गर्व है’। इतना ही नहीं कृति ने साथ ही ये भी कहा कि ‘एपिक फिल्म एक ग्रैंड कैनवास पर है और हमारी हिस्ट्री का हिस्सा भी है’।
Shah Rukh Khan की इस फिल्म को Jaya Bachchan ने कहा था बकवास!
इस कहानी का नाम है #Bhediya!🐺🔥
Presenting the official trailer of India’s first creature-comedy, Bhediya!In cinemas on 25th Nov in 2D & 3D.#Bhediya @Varun_dvn @Deepakyahanhai @nowitsabhi #PaalinKabak @amarkaushik #DineshVijan#BhediyaTrailer pic.twitter.com/8grYwMhTin
— Kriti Sanon (@kritisanon) October 19, 2022
साथ ही कृति सेनन को ये भी लगता है कि ‘फिल्म को सही तरीके से और बेहतरीन तरीके से रिलीज किया जाना चाहिए,क्योंकि निर्देशक ओम राउत और पूरी टीम ने ऐसा ही सोचा था’। बता दें कि ओम राउत द्वारा निर्देशित और एपिक रामायण पर बेस्ड ‘आदिपुरुष’ (Adipurush Teaser) आने से पहले फिल्म के कुछ पोस्टर साझा किए गए थे, जिनको देखने के बाद लोगों ने कहा था कि ये कुछ खास जमा नहीं। हालांकि, फिल्म का टीज़र जैसे ही रिलीज हुआ फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगी।
लोगों ने का कहा फिल्म में दिखाए जाने वाले VFX बच्चों की अनिमेशन फिल्म से मिलता है। साथ ही लोगों ने फिल्म में नजर आने वाले किरदारों जैसे सैफी अली खान (Saif Ali Khan Ravan In Adipurush) के ‘रावण’ किरदार और ‘हनुमान’ के किरदार को लेकर भी कई सवाल उठाए थे, जिसके बाद खबर थी कि इन सभी बातों पर गौर करते हुए फिल्म में बदलाव किए गए हैं और साथ ही लगातार हो रही आलोचना की वजह से मेकर्स को फिल्म की रिलीज डेट तक को टालना पड़ा।
Sumbul Touqeer और Shaleen Bhanot के बीच बढ़ रहीं नजदीकियां!
