दोनों की इस शादी में कई बड़े-बड़े सेलेब्स ने भी शिरकत की, लेकिन फिर भी कॉर्टनी कर्दाशियां के शादी की चर्चा उनके खर्च, खाने और मैरिज ड्रेस को लेकर हो रही है. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी काफी बड़े पैमाने पर हुई है. कार्टनी और ट्रैविस की शादी का फंक्शन वेन्यू इटली में रखा गया था, जो काफी एक्स पैसिव बताया जाता है. दोनों की शादी में उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए. वहीं उनके खाने का मेन्यू भी तेजी से वायरल हो रहा है. जी हां, अच्छा खासा खर्चा करने के बाद भी मेहमानों को केवल एक चम्मच की क्वांटिटी के बराब ही पास्ता सर्व किया गया कि देखने वाली की भी हंसी छूट जाए.
‘फिल्म तो फ्लॉप होकर रहेगी’, Akshay Kumar की ‘पृथ्वीराज’ के पीछे पड़ा ये एक्टर; कोसने में नहीं छोड़ रहा कोई कसर
Que vestido é esse Kourtney Kardashian? pic.twitter.com/D65gbUnsuU
— Amanda Nascida em Chromatica (@AmandaSJoanne) May 22, 2022
the pasta portion size at kourtney kardashian’s wedding is the one of the saddest things i’ve ever seen pic.twitter.com/Xq4XUMe5mq— Cardi BTEC (@amelia_perrin) May 23, 2022
कॉर्टनी की बहन काइली जेनर (Kylie Jenner) ने अपने इंस्टग्राम स्टोरी पर शादी में सर्व किए गए पास्ता की फोटो पर शेयर की, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वयरल हो गई. वायरल होने के साथ ही यूजर्स खूब मजे भी ले रहे हैं. कई यूजर्स पास्ता की क्वांटिटी पर नाराजगी जाहर करते हुए अपने रिएक्शन दे रहे हैं. इसके अलावा कई यूजर्स उनकी ड्रेस को लेकर उनको काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं. दरअसल, कार्टनी ने अपनी शादी में जो ड्रेस पहनी उसे देखकर कुछ यूजर्स काफी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. साथ ही यूजर्स उनपर कैथोलिक धर्म का मजाक उड़ाने का आरोप भी लगा रहे हैं.
รอยปักผ้าคลุมหัวคือรอยเดียวกับที่สักบนหัวของสามี ครั้งรักมากคู่นี้ #KourtneyKardashianWedding pic.twitter.com/USdc19znb7
— ว่าไงนะคะ (@NavyO_O) May 23, 2022
Kourtney Kardashian and Travis Barker: Did They Mock Virgin Mary with Faux Catholic Wedding?
article: https://t.co/0IXXMVhqhd#KourtneyKardashian #TravisBaker #KourtneyKardashianWedding pic.twitter.com/TlzV3WrWn5— writeforfilm (@writeforfilm) May 24, 2022
कर्टनी ने शादी के लिए लॉन्ग की जगह मिनी व्हाइट ड्रेस पहनी थी. साथ ही ड्रेस का दुपट्टा काफी लंबा था, जो कि पूरी तरह से नेट का बना हुआ था, जिस पर और उस पर मदर मैरी (Virgin Mary) की फोटो बनी हुई थी,. साथ ही घूंघूट पर भी धागे से मदर मैरी की फोटो बनी हुई थी. वहीं, शादी में ट्रैविस बार्कर ब्लैक कलर की कोर्ट पैंट पहने जेंटलमैन लुक में नजर आए. दोनों ने मदर मैरी और जीसस के सामने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया और एक दूसरे को किस करके इस रिश्ते को नाम दिया. शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने कपल पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
KOURTNEY KARDASHIAN LOOKS SO GORGEOUS IN DOLCE AND GABBANA! IM SO HAPPY FOR HER #KourtneyKardashianWedding pic.twitter.com/RkRSroXTOl
— RonnyxAutumn💚 (@Ronaldnyamilan1) May 22, 2022
these details 😩🫶🏻💍 #KourtneyKardashianWedding pic.twitter.com/yBOnrmfbeH— maría (@mariarconejero) May 23, 2022
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि ‘शादी की ड्रेस के घूंघट पर इस तरह वर्जिन मैरी का चित्र होना देखने में थोड़ा अजीब लग रहा है’. वहीं दुसरे यूजर ने लिखा कि ‘मुझे वास्तव में ऐसा लगता है कि ट्रैविस और कार्टनी की शादी कैथोलिक धर्म का मजाक उड़ा रही है. मैं कैथोलिक नहीं हूं, लेकिन फिर भी मुझे यह अच्छा नहीं लगा’. इसके अलावा तीसरा यूजर लिखता है कि ‘कार्टनी ने शादी में जो कुछ भी पहना है, उस पर वर्जिन मैरी क्यों है? ये क्या शादी से जुड़ी कोई ऐसी चीज है, जो शायद मुझे ही याद न आ रही हो?’. एक और यूजर ने लिखा कि ‘कार्टनी कार्दशियन की तरफ से अपनी शादी में पहनी गई ड्रेस में वर्जिन मैरी की फोटो का इस्तेमाल कैथोलिक के रूप में मेरे लिए बेहद अपमानजनक था… मैं इस बात से बहुत आहत हुआ हूं और मैं गलत नहीं हूं’.
‘गुटखे’ की मांग करते हुए लड़की ने Ajay Devgan और Shah Rukh को भेजा 5 रुपये का ‘मनी ऑर्डर’
