मनोरंजन

koffee with karan season 7 know whats inside the the gift hamper | बेहद कीमती है Koffee with Karan 7 में मिलने वाला ‘कॉफी’ हैंपर, आईफोन समेत ये महंगे गिफ्ट हैं शामिल

open-button


कॉफी’ हैंपर में कई बड़ी चीजें शामिल हैं, ये काफी एक्सपेंसिव है। गिफ्ट हैंपर में गोल्ड जूलरी, आईफोन, आईपैड, एक स्पीकर, जो मलोन की कैंडल्स, कॉफी मशीन और आजियो की लक्स गुडीज, चॉकलेट, पर्सनल रोस्टेड कॉफी, ब्यूटी प्रोडक्ट, हैंडमेड साबुन, कॉफी मग, होम डेकर वाउचर, ब्राउनी शामिल हैं। शो में कई बड़े सितारे नजर आ चुके हैं, जिन्हें जीतने पर ये हैंपर दिया जाता है।

इस शो की सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ फिल्ममेकर और इस शो के होस्ट करण जौहर का है। उन्होंने सारे सीजन्स को बखूबी होस्ट किया है, ऐसे में जाहिर तौर पर उन्हें तगड़ी फीस मिलना तो लाजमी है। इस शो से करण जौहर की कमाई जानकर आप माथा पकड़ लेंगे। अगर आप बात करें 7वें सीजन की तो इसके लिए करण ने इस सीजन के एक एपिसोड के लिए 1 से 2 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। कॉफी विद करण’ के हर सीजन में करण करीब 20 एपिसोड होस्ट करते हैं। ऐसे में जाहिर है कि इस बार भी वो करीब-करीब इतने ही एपिसोड की शूटिंग करेंगे और इससे वो करीब पूरे सीजन 40 करोड़ रुपये तक चार्ज करेंगे।

आपको बता दें कि इस शो के 6 सक्सेसफुल सीजन हो चुके हैं। इसका आखिरी सीजन 2019 में आया था। साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद करण जौहर फैंस के निशाने पर थे। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शो को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। जनता ने शो की जमकर आलोचना की। साथ ही रैपिड फायर राउंड की आलोचना की और शो पर ऐक्टर को डराने-धमकाने का आरोप लगाया।





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top