उन्होंने आगे बताया कि ‘द कपिल शर्मा शो’ में शामिल होने के बाद उनके लिए चीजें अच्छे के लिए बदलीं। वो कहते हैं, ‘इसने मेरे लिए बहुत कुछ बदला दिया। देखिए मैं मानता हूं कि मैं पहले भी एक अच्छा एक्टर था, लेकिन अब मैं फेमस हो गया हूं। मैं आपको खुलकर बता दूं, शुरुआत में जब मैं ‘झलक दिखला जा’ और ‘नच बलिये’ देखता था तो मैं उन शोज में कंटेस्टेंट बनना चाहता था, लेकिन किसी ने मुझे इसके लिए नहीं बुलाया।’ ‘क्यों? (मुझे बताया गया) क्योंकि आप एक्टर बड़े अच्छे हो, लेकिन आप इतने बड़े नहीं हो, आप सेलेब्रिटी नहीं हो अभी तक। आप एक्टर हो।’

आपको बता दें कि कीकू शारदा ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से पहले ‘हातिम’ में होबो और ‘हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल’ में अकबर का किरदार निभा चुके हैं। इतना ही नहीं वो FIR में कॉन्सटेबल मुलायम सिंह गुलगुले के किरदार में भी नजर आ चुके हैं।
