मुंबईPublished: Sep 18, 2023 02:30:14 pm
Khufiya Trailer: ‘खुफिया’ अगले महीने, अक्टूबर की 5 तारीख को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
खुफिया के ट्रेलर में अली फजल और तब्बू।
Khufiya Trailer: विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी ‘खुफिया’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सोमवार को नेटफ्लिक्स ने फिल्म का ट्रेलर अपने सोशल अकाउंट्स पर शेयर किया है। तब्बू, अली फजल, वामिका गाबी, आशीष विद्यार्थी और आजमेरी हक बधोन के लीड रोल वाली इस फिल्म की कहानी रॉ के काउंटर एस्पियनेज यूनिट के पूर्व प्रमुख अमर भूषण की किताब एस्केप टू नोव्हेयर पर आधारित है।
