हाल में सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने ऐसा कहा है कि उनके साथ भी बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) जैसा कर रहे हैं. खेसारी लाल ने ट्वीट कर लिखा ‘आज बिहार पुलिस मेरे साथ भी वही कर रही है जो कुछ वक्त पहले भाई सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था. ये वही समूह है जिन्होंने अपने मन से एफआईआर कर के पूरा नाटक किया, जिनसे इनको राजनैतिक लाभ मिला या मिलेगा और आज मुझे हर तरह से दौड़ाया जा रहा है एफआईआर दर्ज भी नहीं हो रहा है’.
Kangana Ranaut का ‘She is On Fire’ लोगों के बीच लगाएगा आगा, आप भी हो जाएं तैयार
आज बिहार पुलिस मेरे साथ भी वही कर रही है जो कुछ वक्त पहले भाई सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था। ये वही समूह है जिन्होंने अपने मन से एफआईआर कर के पूरा नाटक किया जिनसे इनको राजनैतिक लाभ मिला या मिलेगा। और आज मुझे हर तरह से दौड़ाया जा रहा है, एफआईआर दर्ज भी नहीं हो रहा है।
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) May 4, 2022
दरअसल, बीते दिनों पवन सिंह के एक फैन ने खेसारी लाल के लिए एक धमकी भार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया था, जिसको शेयर करते हुए खेसारी लाल ने बिहार सरकार और बिहार पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी. वीडियो में एक शख्स ने खेसारी लाल और उनके परिवार के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उनको नुकसान पहुंचाने की बात कही है, जिसके बाद खेसारी लाल ने बिहार पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए लिखा था कि ‘अगर मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कुछ भी ग़लत होता है तो ज़िम्मेदार आप होंगे @bihar_police वालों. ये निर्लज वीडियो बना के मेरे परिवार को धमकी दिए जा रहा है. बिहार के क़ानून व्यवस्था गुंडों के हाथ गिरवी रख दी गयी है क्या मुख्यमंत्री जी??’.
अगर मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कुछ भी ग़लत होता है तो ज़िम्मेदार आप होंगे @bihar_police वालों।
ये निर्लज विडीओ बना के मेरे परिवार को धमकी दिए जा रहा है ।
बिहार के क़ानून व्यवस्था गुंडों के हाथ गिरवी रख दी गयी है क्या मुख्यमंत्री जी?? pic.twitter.com/padU7vs74C
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) May 2, 2022
बता दें कि बता दें कि ये पूरा विवाद अश्लीलता को लेकर हो रहा है, जिसने असलियत में अश्लीलता का मोड़ ले लिया है. वहीं सरकार से लेकर पुलिस तक को इस विवाद में शामिल कर लिया गया है. पवन सिंह के एक फैन ने एक वीडियो अपलोड कर खेसारी लाल यादव और उनकी बीवी और बेटी के लिए काफी गंदी-गंदी बातें कही थी, जिसके बाद उसपर ऐक्शन लेने की डिमांड ऐक्टर ने बिहार सरकार से की थी. वहीं अगर खेसारी लाल यादव के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वे जल्द ही काजल राघवानी (Kajal Raghavani) के साथ फिल्म ‘दुल्हनिया लंदन से लाएंगे’, ‘बोल राधा बोल’ और ‘बापजी’ जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं.
पहली पत्नी के आत्महत्या के बाद Pawan Singh ने की थी दूसरी शादी, अब दूसरी पत्नी लगा रही गंभीर आरोप; एक्टर ने डाली तलाक की अर्जी
