यह भी पढे़ं- काफी यूनिक हैं इन सेलेब्स के बंगलों के नाम
— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) November 19, 2022
एक्ट्रेस का अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कटरीना जिम के बाहर आई थीं। पैपराजी ने उनकी कार देखी, तो कहा कि कटरीना जी रुकिये ना। जैसे ही पपाराजी उनका नाम लेते हुए, उनकी फोटो खींचने के लिए आगे बढ़ते हैं, उन्हें गुस्सा आ जाता है। वो गाड़ी में बैठे-बैठे ही कुछ कहती हैं। फिर झल्लाते हुए कार से उतरती हैं और इशारा करते हुए कहती हैं, ‘अपना कैमरा नीचे रखो।’
— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) November 15, 2022
एक्ट्रेस की ये बातें सुनते ही पैपराजी अपने कैमरे नीचे कर लेते हैं और एक्ट्रेस से माफी मांगने लगते हैं। अब कटरीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसपर खूब कमेंट कर रहे हैं।
कुछ यूजर्स सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि एक्ट्रेस प्रेगनेंट हैं और वो अपना बेबी बंप छुपाना चाहती है इसलिए पैपराजी के कैमरे एक्ट्रेस ने बंद करवा दिए।
— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) November 15, 2022
ये पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस की प्रेगनेंसी की खबरें सामने आईं हों। इससे पहले एक्ट्रेस सीढ़ियों से संभल कर उतरती हुई नजर आईं थी जिसके बाद से ही माना जा रहा था कि एक्ट्रेस प्रेगनेंट हैं।
कुछ दिनों पहले कैटरीना के कुछ फोटोज और वीडियोज सामने आए थे। वीडियो में उनका पेट निकला हुआ लग रहा था। इसके बाद लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया था कि कैटरीना प्रेग्नेंट हैं। कैटरीना का यह वीडियो फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ के सेट से सामने आया था। कटरीना का ये वीडियो सामने आते ही सभी एक्साइटेड हो गए और लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह के सवाल पूछने लगे।
यह भी पढे़ं- गोरी नगोरी का ये वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप
