वीडियो में कार्तिक अपने दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं, जिसके बाद उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें अपना आधार कार्ड दिखाने तक की नौबत आ गई! दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक अरने दोस्तों को साथ यूरोप में सड़क किनारे बैठकर कुछ खाते नजर आ रहे हैं इस बात से अनजान की शायद वहां लोग उनको पहचान नहीं पाएंगे, लेकिन हुआ इसका उल्टा उनकी फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि वहां पर भी कुछ लोगों ने उन्हें पहचान लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक खाने में बिजी हैं और एक उनके पास एक फैन आता है और उनसे फोटो लेके के लिए कहता है.
‘शाम को पीने के बाद खूद को बॉलीवुड समझता है’, एक्टर ने Shah Rukh Khan को बताया ‘नशे में रहने वाला आदमी’
#KartikAaryan इन दिनों अपने दोस्तों के साथ यूरोप में एंजॉय कर रहे हैं. इसी बीच उनपर ऐसी नौबत आ गई कि उनको अपना आधार कार्ड दिखाना पड़ गया.https://t.co/vR07MceuMS
— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) July 8, 2022
फैन उनके पास आकर कहता है कि ‘क्या मैं आपके साथ एक फोटो क्लिक करवा सकता हूं, क्योंकि मेरी दोस्त यकीन नहीं कर रही है आप कार्तिक आर्यन हैं’. इसके बाद कार्तिक भी मजाक में कहते हैं कि ‘लेकिन मैं कार्तिक आर्यन ही हूं. मैं आधार कार्ड दूं?’. उनका ऐसा मजाकिया अंदाज और बात सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं. बता दें कि इन दिनों कार्तिक आर्यन शूटिंग के बिजी शेड्यूल से दूर सुकून भरी लाइफ का एंजॉय ले रहे हैं.
Fun Fact – Beatles stayed in this same room !! 🎵
Hope someone someday puts a photo saying Koki stayed here 🤞🏻 pic.twitter.com/7JNYlepjIV— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) July 7, 2022
वो अपने खास दोस्तों के साथ यूरोप ट्रीप पर पहुंचे हैं, जहां वो काफी मस्ती कर रहे हैं. साथ ही अपनी फोटो-वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा कर रहे हैं. वहीं अगर कार्तिक के काम के बारे में बात की जाए तो, वो जल्द ही ‘शहजादा’ और ‘फ्रेडी’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. साथ ही उनकी इस फिल्म के रिलीज होने का वेट कर रहे हैं.
‘मैं इस समय कहीं भी सुरक्षित नहीं’, Kaali Controversy के बीच डायरेक्टर Leena Manimekalai को सता रहा खौफ
