मनोरंजन

Kareena Kapoor To Ranbir Kapoor These Bollywood Celebs See School Pics | Kareena Kapoor से लेकर Ranbir Kapoor तक, स्कूल टाइम में कुछ ऐसे थे ये बॉलीवुड सेलेब्स

open-button


आज हम आपको बॉलीलुड के कई दिग्गज एक्ट्रेस और एक्टर की स्कूल टाइम की फोटो दिखाने जा रहे हैं, जिनमें आप अपने फेवरेट को स्टार को पहचान नहीं पाएंगे. इन फोटो की खास बात ये है कि फोटो में सभी स्टार्स काफी क्यूट नजर आ रहे हैं. हमारे बॉलीवुड सेलेब्स भी स्कूल के दिनों में काफी क्यूट नजर आते थे, लेकिन इन क्यूट सेलेब्स को पहचानना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है, तो चलिए देखते हैं कि आपके फेवरेट एक्टर या एक्ट्रेस स्कूल टाइम में कैसे दिखते थे.

यह भी पढ़ें

आपने सुना क्या? रिलीज हुआ Sunny Leone का आइटम सॉन्ग ‘डिंगर बिल्ली’

inner_image_priyanka_chopra.jpg
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

इस लिस्ट में पहले नंबर पर प्रियका चोपड़ा का नाम आता है. उनकी इस फोटो को देखिए, इस फोटो में उनको पहचान पाना ज्यादा मुश्किल नहीं है, लेकिन फोटो में एक्ट्रेस की सिंपलिसिटी सभी का दिल जीत लेगी. मिस वर्ल्ड और देसी गर्ल का खिताब अपने नाम करने वाली ये बच्ची प्रियंका चोपड़ा ही हैं.

inner_image_deepika_padukone.jpg
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

दूसरे नंबर पर नाम दीपिका पादुकोण का आता है. इस फोटो में दीपिका स्टेज पर अपने सर से कुछ अवॉर्ड लेती नजर आ रही हैं. दीपिका बचपन से ही स्पोर्ट्स में दिलचस्पी रहती थीं. एक्ट्रेस की फिजिक भी उसी तरह की हमेशा से रही है. फोटो में एक्ट्रेस के चेहरे की स्माइल फैंस का दिल जीत लेगी.

inner_image_kareena_kapoor_khan.jpg
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)

करीना कपूर खान की बाच करें तो वो बचपन से ही काफी हेल्थी हुआ करती थी. वो अपने स्कूल की एक एवरेज स्टूडेंट हुआ करती थीं. ये बात उन्होंने खुद बताई थी. इस फोटो में करीना के साथ उनकी बड़ी बहन और एक्ट्रेस करीश्मा कपूर (Karishma Kapoor) नजर आ रही हैं.

inner_image_akshay_kumar.jpg
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

इस फोटो में बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार साइकल करते नजर आ रहे हैं. वो बचपन से ही खेल-कूद में दिलचस्पी रखा करते थें. उन्होंने जब अपने पिता को बताया तो उन्होंने भी खुलकर अपने बेटे का सपोर्ट किय. अक्षय इसके बाद ताइक्वांडो करते थे. हालांकि, आज वो किसी स्पोर्ट्स पर्सन होने की जगह एक बॉलीवुड सितारें हैं.

inner_image_ranbir_kapoor.jpg
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)

रणबीर कपूर बचपन से काफी शरारती हुआ करते थे. रणबीर कपूर ने अपने स्कूल के समय का एक किस्सा शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके स्कूल की सारी टीचर्स साड़ी पहनती थीं, लेकिन उनकी इंग्लिश टीचर स्कर्ट पहनकर आया करती थीं. इस फोटो में रणबीर अपनी टीचर के साथ नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी फोटो में वो अपने दोस्त के साथ नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें

‘पागल…’, जब Vidya Balan को लोगों ने कह दिया था कुछ ऐसा





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top