जिससे लोग अब काफी नाराज नजर आ रहे हैं। फिलाहाल, लेखिना ने अपने सभी पुराने ट्वीट को सोशल मीडिया से हटा दिया है, लेकिन मामला काफी तुल पकड़ चुका है, जिसको लेकर हाल में अपने बेबाक अंदाज और धाकड़ बयानों को लेकर पहचाने जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी लेखिका पर तंज कसा है।
Akshay Kumar की ‘फ्लॉप फिल्म’ के ओरिजिनल वर्जन का बनेगा सीक्वल, डायरेक्टर ने किया अनाउंस
कंगना रनौत ने भी कनिका के ट्वीट्स डिलीट करने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक खबर को शेयर करते हुए लिखा कि ‘हाहाहा उन्हें आर्थिक नुकसान से ज्यादा किसी चीज से फर्क नहीं पड़ता… केवल आर्थिक नुकसान का डर ही उनसे हिंदू फोबिक और भारत विरोधी ट्वीट डिलीट करा सकता है… और कुछ नहीं’।
दरअसल, कोरोना काल साल 2021 के दौरान कनिका ढिल्लों ने मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ कई विवादित ट्वीट किए थे, जो अब तेजी से वायरल हो रहे हैं। कनिका ने अपने एक ट्विटर पर लिखा था कि ‘अस्पताल के बिस्तर के इंतजार में पार्किंग में मरना… ये अच्छे दिन हैं! भारत सुपर पावर है! और गौ माता का मूत्र पीने से कोरोना चला जाएगा’।
She just called india Lynchistan nd Bcz of financial loss fear of her upcoming movie #rakshabandan with Akshay Kumar now she is deleting her past hinduphobic tweets 😐 #boycottrakshabandhan #KanikaDhillon #BoycottLaalSinghChaddha pic.twitter.com/RN0jPPNhJQ
— Rayan (@Rayan09337743) August 3, 2022
लेखिका ने आगे लिखा था कि ‘आपको लगता है कि एक दिन भारत की गाय भी चुनाव लड़ेगी? चूंकि वे हमारे मंत्रियों की तुलना में अधिक समाधान-लाभ और सुरक्षा प्रदान करती हैं! पवित्र गाय! जय गईया माता की’। कनिका ने एक और ट्वीट किया था जो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ‘भारत देश को लिंचिस्तान’ कहा था। साथ ही लेखिरा कनिका ने अकबर खान की हत्या से जुड़े मामले में अपना पक्ष रखते हुए लिखा था कि ‘गौ-माता का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान! लिंचिस्तान!’
कनिका ने आगे लिखा था कि ‘गौमाता भी डरी हुई हैं और थक गई हैं! वो भी देश छोड़कर यूएस जाना चाहती हैं और तब तक ट्रंप को झेलने को तैयार हैं जब तक कि हिंदुस्तान में शांति, सामान्य बुद्धि और इंसानियत नहीं लौट आती’। वहीं अब यूजर्स लेखिका की विचारधारा से बेहद नाराज हैं और अक्षक कुमार के हैशटैग के साथ फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।
क्या सच में Samantha Ruth Prabhu को चीट कर रहे थे Naga Chaitanya? इस वीडियो में सच आया सामने
