Published: Dec 25, 2022 05:58:45 pm
अमिताभ बच्चन की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक ‘सूर्यवंशम’ में अभिनय करने वाली एक्ट्रेस जयसुधा ने कंगना रनोट पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार साउथ सिनेमा पर ध्यान नहीं देती है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी मुझे बुरा लगता है कि सरकार, दक्षिण की सराहना नहीं करती है।

“Kangana Ranaut got Padma Shri within ten films,” says Jayasudha; criticises Indian government for not appreciating South actors and Ignoring South Indian Cinema
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। कंगना कभी बॉलीवुड पर निशाना साधकर तो कभी राजनीतिक घटनाओं पर कमेंट कर अपनी ओर ध्यान खींचती हैं। जाहिर है, कंगना एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि साउथ की एक एक्ट्रेस ने उन्हें लेकर बड़ा बयान दिया है। साउथ की एक्ट्रेस जयासुधा ने एक बार फिर से कंगना रनौत को पद्मश्री देने पर सवाल उठाया और इसी के साथ सरकार पर साउथ सिनेमा को अनदेखा करने का आरोप भी लगाया।
