मनोरंजन

Johnny Depp’s Fan Created Ruckus In Courtroom | ‘ये बच्‍चा तुम्‍हारा है’, जब Johnny Depp की फैन ने कोर्ट रूम में चीख-चीख कर कही ये बात; खूब मचाया हंगामा

open-button


दरअसल, दोनों के केस की सुनवाई के दौरान दोनों के फैंस कोर्ट के बाहर से रहकर कोर्ट रूम तर मौजूद रहते हैं. इसी बीच कोर्ट रूम से एक ऐसी ही फिमेल फैन को कोर्ट रूम से बाहर निकालना पड़ा. बात ये है कि इस फैन ने कोर्ट की सुनवाई के दौरान ये दावा किया था कि उसके बच्चे के पिता कोई और नहीं बल्कि जॉनी डेप हैं. दोनों के तलाक पर सोमवार को एक बार फिर कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई. जब कोर्ट में मॉर्निंग ब्रेक हुआ तो कोर्ट रूम में मौजूद एक महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी और कहने लगी कि ‘जॉनी, आई लव यू. हमारी आत्माएं जुड़ी हुई हैं’.

यह भी पढ़ें

‘पीके हो क्या..?’ लड़खड़ा कर चलती नजर आईं Kendall Jenner, यूजर्स ले रहे ऐसे मजे

inner_image_johnny_depp_amber_heard_case_3.jpg
इसके बाद जब जॉनी ने पटल कर इस महिला की ओर देखा और हाथ भी हिलाया. इसके बाद उस महिला ने वहां सभी लोगों के सामने चीखते हुए कहा कि ‘ये तुम्हारा बच्चा है’. हालांकि, कोर्ट रूम में उस समय जज मौजूद नहीं थे, लेकिन सिक्यॉरिटी ने उन्हें बाहर निकाल दिया गया. वहीं इस सब के बीच एंबर भी कोर्ट में मौजूद थीं और इतने सारे हंगामे को देख वो काफी चौंक गई थीं. बाद में कोर्ट के बाहर इस महिला ने मीडिया से कहा कि ‘वो मजाक कर रही थीं’. जॉनी और एंबर के केस की सुनवाई 27 मई तक चलने की उम्मीद है.

inner_image_johnny_depp_amber_heard_case_1.jpg
बताया जा रहा है कि जॉनी को एक बार फिर कोर्ट में एंबर के वकीलों के जवाब देने पड़ सकते हैं. इससे पहले एंबर, उनकी बहन, जॉनी की एक्स गर्लफ्रेंड ने ऐक्टर पर चौंकाने वाले आरोप लगाए थे. एंबर ने कहा था कि ‘जॉनी नशे की हालत में उनके साथ यौन हिंसा करते थे’. साथ ही एंबर ने अपने बयान में ये भी कहा था कि ‘उन्होंने भी अपने बचाव में जॉनी पर कई बार हाथ उठाया था’. बता दें कि जॉनी डेप और एंबर हर्ड की मुलाकात 2009 में हुई थी. दोनों ने एक दूसरे को डेट करते हुए साल 2015 में शादी कर ली. हालांकि, एक साल बाद ही दोनों अलग रहने लगे और 2017 में इनका तलाक हो गया.
यह भी पढ़ें

फिल्म में स्टंट न दिखाने पर सिरफिरे फैन ने कर दिया था Ajay Devgn पर केस, अब आया कोर्ट का ऐसा फैसला





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top