WWE के दिग्गज जॉन सीना ने हाल ही में ट्विटर पर भारत के टॉप एक्टर में शुमार राणा दग्गुबाती के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए उन्हें हार्दिक संदेश भेजा है।
Published: March 12, 2022 12:34:01 pm
राणा दग्गुबाती एक लोकप्रिय भारतीय एक्टर हैं, जिन्होंने ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ में एक विलन के रूप में अपनी भूमिका से पहचान हासिल की है। उन्होंने हाल ही में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ एक एडवरटाइजमेंट पर काम किया, जिसमें जॉन सीना के सुपरस्टारडम तक पहुंचने के सफर को दर्शाया गया है।

John Cena ने इस बॉलीवुड एक्टर के ट्वीट पर किया रिप्लाई, कहा – ‘आप जैसे लोगों की वजह से…’
बाहुबली स्टार ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर एडवरटाइजमेंट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि John Cena कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं। 16 बार के विश्व चैंपियन रह चुके जॉन सीन ने राणा दग्गुबाती के ट्वीट का जवाब दिया और उन्हें एक हार्दिक संदेश भेजा।
Enjoyed making this with @SonySportsNetwk and @WWEIndia. @JohnCena You are truly an inspiration to many! https://t.co/YlcJMRrXfJ
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) March 11, 2022
जॉन सीना ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि वो उन जैसे लोगों से प्रेरित होते हैं जो दुनिया में दूसरों को प्रेरित करने का काम करते हैं। और ‘नेवर गिव अप’ का संदेश सभी लोगों के लिए बहुत बड़ा संदेश है।
Wow. Thank YOU for this!! I’m inspired by those such as yourself who continue to inspire people across the globe!! #NeverGiveUp is a message for everyone, everywhere!! https://t.co/bJfC2Bk0pD
— John Cena (@JohnCena) March 12, 2022
आपको बता दें, WWE में जॉन सीना का बड़ा नाम है। उनका असली नाम जॉन फेलिक्स एंथोनी सीना है। 16 बार वो WWE चैंपियनशिप भी अपने नाम कर चुके है। और स्लैमी पुरस्कार विजेता (2009, 2010, 2012) के तीन बार सुपरस्टार हैं। 2016 तक जॉन सीना WWE के सबसे अधिक पैसे लेने वाले पहलवान है।
जॉन सीना ने दो एक्शन फिल्मों द मरीन (2006) और 12 राउंड (2009) में एक्टिंग भी की। उन्होंने यहां से अपना काम हॉलीवुड में शुरू किया। दग्गुबाती को हाल ही में “WWE सुपरस्टार्स विद राणा दग्गुबाती” नामक एक WWE अभियान का चेहरा बनाया गया था। यह सीरीज कंपनी के दस दिग्गजों के करियर की कहानियों को शेयर करेगी।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को मची है शादी की जल्दी, तारीख कर ली प्री-पोन
जॉन सीना के करियर पर केंद्रित एपिसोड निश्चित रूप से एक जरूरी प्रस्तुति होगी। सीना ने फरवरी 2002 में ओवीडब्ल्यू हैवीवेट शीर्षक पर कब्जा कर लिया।फिर अपने WWE में डेब्यू किया। उन्होंने पहले स्मैकडाउन रोस्टर में अपना जलवा दिखाया। इसके बाद सीना ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। और कई खिताब अपने नाम किए।
सीना ने अपना पहला WWE टाइटल ‘रैसलमेनिया 21’ में जीता और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह 21वीं सदी के सबसे बड़े सुपरस्टार के रूप में गिने जाते हैं।
ये हैं वो हॉरर वेब सीरीज़ जिसे देखने के बाद उड़ सकती है आप की रात की नींद, हिम्मत वालों की भी डर से कांप जाती है रूह
अगली खबर
