मनोरंजन

Jogira Sara Ra Ra Twitter Review Nawazuddin Siddiqui Neha Sharma starrer film will sure win fans heart | Jogira Sara Ra Ra Review : कमजोर कहानी, लेकिन हंसी का फुल डोज है नवाजुद्दीन सिद्दिकी-नेहा शर्मा की फिल्म

script


locationमुंबईPublished: May 26, 2023 03:09:20 pm

Jogira Sara Ra Ra Review : नवाजुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ आज फाइनली रिलीज हो गई है। फिल्म में पहली बार उनके साथ नेहा शर्मा लीड रोल में हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन जोगी प्रताप के किरदार में हैं, जिन्हें एक शादी तुड़वाने का काम मिलता है।

untitled_1.png

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी (Nawazuddin Siddiqui) और नेहा शर्मा (Neha Sharma) की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ (Jogira Sara Ra Ra) रिलीज हो चुकी है। जैसा कि उम्मीद की जा रही थी कि एक्टर अपने कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को इम्प्रेस करेंगे वह ठीक वैसा करते भी दिख रहे हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन एक बार फिर अपने पुराने डायरेक्टर कुशाण नंदी के निर्देशन में लीड रोल में आए हैं, जिन्होंने साल 2017 में बाबूमोशाय बंदूकबाज फिल्म का निर्देशन किया था।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top