मुंबईPublished: Aug 02, 2023 04:17:42 pm
Jaya Bachchan Once Slapped Rekha: ये वो समय था जब अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच रिश्ते की बातें फिल्मी गलियारों में थीं।
बांयें से रेखा अमिताभ बच्चन और जया बच्चन
Jaya Bachchan Once Slapped Rekha: अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच अफेयर के किस्सों पर बॉलीवुड गलियारे में लगातार बात होती रही है। अमिताभ बच्चन के बारे में 70 के दशक में जब ये बातें शुरू हुईं तो वो शादीशुदा थे। ऐसे में उनकी पत्नी जया बच्चन इन खबरों से सहज नहीं थीं। ऐसे में वह नहीं चाहती थीं कि रेखा और अमिताभ साथ काम करें। दूसरी ओर पर्दे पर दोनों की जोड़ी को पसंद किया जा रहा था तो मेकर्स लगातार इनको साथ काम काम करने का ऑफर दे रहे थे। इसी सबके बीच एक मौका ऐसा भी आया जब अमिताभ के साथ काम करने से रेखा से खफा होकर जया ने उनको थप्पड़ जड़ दिया।
