मुंबईPublished: Sep 04, 2023 09:01:59 pm
KBC Season 15 Contestant Jaskaran Singh: कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन’ को पहला करोड़पति मिल गया है। पंजाब के जसकरण सिंह अमिताभ बच्चन के सामाने बैठकर आज 7 करोड़ के सवाल का जवाब देने को तैयार हैं।
अमिताभ बच्चन और जसकरण सिंह
KBC Season 15 Contestant Jaskaran Singh: इस सीजन में पंजाब के जसकरण 1 करोड़ जीतने वाले और अंतिम 7 करोड़ के प्रश्न तक पहुंचने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए हैं। कौन बनेगा करोड़पति में जसकरण सिंह ने इतिहास रच दिया है। पंजाब के जसकरण की उम्र मात्र 21 साल है। जसकरन की खुशी अभी सातवें आसमान पर नजर आ रही है। उन्होंने अपने ज्ञान से 1 करोड़ रुपये जीत लिए हैं और वो 7 करोड़ रुपये के सवाल के लिए खेलने वाले हैं।
