नई दिल्लीPublished: Aug 17, 2023 06:31:33 pm
Kaavaala’ song from Jailer: 17 सेकेंड लंबे इस वीडियो की शुरुआत मेयो सैन की कोरियोग्राफी से होती है, जिसमें बाद में तमन्ना की तरह डांस करने की कोशिश की जाती है। रजनीकांत के लिए जापान के भारत में राजदूत हिरोशी सुजुकी ने जो डांस वीडियो के साथ कहा है, वह वायरल हो गया, देखें वीडियो
Japanese ambassador joins viral dance trend: इन दिनों रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ का गाना ‘कावाला’ लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। गाने में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की कातिलाना अदाएं दिख रही हैं।अब, ‘कावाला’ की फैन लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। भारत में जापानी राजदूत हिरोशी सुजुकी ने इस गाने पर वीडियो बनाई है।
