चेन्नईPublished: Sep 08, 2023 01:03:07 pm
Jailer Actor Died: तमिल सिनेमा से दुखद खबर आ रही है जेलर एक्टर का 58 साल की उम्र में निधन हो गया।
जेलर के एक्टर जी मारीमुथु का 58 साल में निधन
G Marimuthu Passes Away: जेलर एक्टर जी मारीमुथु (G Marimuthu) का कार्डियक अरेस्ट (Heart Attack) से निधन हो गया। तमिल अभिनेता (Tamil Actor) और फिल्म निर्माता जी. मारीमुथु ने शुक्रवार सुबह 58 साल में अंतिम सांस ली। कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हुआ है। दरअसल, अभिनेता कथित तौर पर सुबह 8:00 बजे ‘एथिर नीचल’ नामक अपने टेलीविजन शो के लिए डबिंग करते समय गिर गए। उन्हें पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अनुभवी अभिनेता को आखिरी बार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ में देखा गया था।
