मुंबईPublished: Oct 11, 2023 02:54:19 pm
Israel-Hamas war: फिलिस्तीनी मूल की सुपरमॉडल गिगी हदीद ने हमास की तरफ से इजराइल पर किए गए हमलों की निंदा की और इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मामले पर टिप्पणी करते हुए जोर दिया कि वह निर्दोष लोगों का पक्ष लेंगी।
Israel-Palestine Conflict: सुपरमॉडल गिगी हदीद एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, अपने बयान में गिगी ने साझा किया कि उनके विचार और संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जो बेवजह इस हमले का शिकार बने हैं। हदीद ने फिलिस्तीनी मुद्दे के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया और साथ ही संघर्ष से उत्पन्न हिंसा की निंदा की।
