हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हिना ने कहा कि हम सभी एक ही इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं। हम सभी यहां पर इंडिया का प्रतिनिधित्व करने आए हैं। सभी को मालूम था कि मैं अपनी फिल्म का पोस्टर लॉन्च करने आऊंगी। मैं इंडियन पेवेलियन से हूं तो मैं काफी एक्साइटेड थी। अभी भी इंडस्ट्री में संभ्रांतवादी सिस्टम मौजद है।
यहां पढ़े- दिव्यांका त्रिपाठी ने किया खुलासा, ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ बन गया था मुसीतब, काम मिलना हो गया था बंद
हिना ने आगे कहा कि ओपनिंग सेरेमनी में सभी मौदूज थे। न सिर्फ बॉलीवुड सेलेब्रिटी बल्कि यहां सिंगर्स भी मौजूद थे, लेकिन मैं वहां नहीं थी। मुझे इस बात का अफसोस है। मैंने वीडियो में देखा कि ये लोग वहां घूमर कर रहे हैं जिसे देखकर मुझे अपने देश पर गर्व महसूस हुआ। मैं सेलेब्रिटी को ब्लेम नहीं करती। मुझे लगता है ये फील्ड के लोग है जो ये सारा काम करते हैं। मैं वहां पर कम से कम ऑडियंस में ही होती, चीयर अप करती। हिना खान ने उम्मीद जताई शायद अगले साल वे इसका हिस्सा बन पाएंगी।

