मनोरंजन

hina khan upset for not being invited to cannes 2022 opening ceremony | कांस में इग्नोर की गईं हिना खान! ओपनिंग सेरेमनी का नहीं मिला इनवाइट,अगले साल नहीं करेंगी शिरकत

open-button


हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हिना ने कहा कि हम सभी एक ही इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं। हम सभी यहां पर इंडिया का प्रतिनिधित्व करने आए हैं। सभी को मालूम था कि मैं अपनी फिल्म का पोस्टर लॉन्च करने आऊंगी। मैं इंडियन पेवेलियन से हूं तो मैं काफी एक्साइटेड थी। अभी भी इंडस्ट्री में संभ्रांतवादी सिस्टम मौजद है।

यहां पढ़े- दिव्यांका त्रिपाठी ने किया खुलासा, ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ बन गया था मुसीतब, काम मिलना हो गया था बंद

हिना ने आगे कहा कि ओपनिंग सेरेमनी में सभी मौदूज थे। न सिर्फ बॉलीवुड सेलेब्रिटी बल्कि यहां सिंगर्स भी मौजूद थे, लेकिन मैं वहां नहीं थी। मुझे इस बात का अफसोस है। मैंने वीडियो में देखा कि ये लोग वहां घूमर कर रहे हैं जिसे देखकर मुझे अपने देश पर गर्व महसूस हुआ। मैं सेलेब्रिटी को ब्लेम नहीं करती। मुझे लगता है ये फील्ड के लोग है जो ये सारा काम करते हैं। मैं वहां पर कम से कम ऑडियंस में ही होती, चीयर अप करती। हिना खान ने उम्मीद जताई शायद अगले साल वे इसका हिस्सा बन पाएंगी।

swa5miyh.jpgआपको बता दें कि हाल ही में हिना खान का कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 से जुड़ा दूसरा लुक सामने आया है, जिसमें हिना खान ब्लैक ड्रेस पहन कहर ढाती नजर आईं। इन तस्वीरों में हिना खान का अंदाज वाकई में तारीफ के लायक लगा। इस लुक में वो ब्लैक ड्रेस में नजर आईं। फोटोज में हिना खान का लुक काबिल-ए-तारीफ रहा। उनकी ये तस्वीरें देख फैंस भी अपनी नजरें नहीं हटा पाए।





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top