नई दिल्लीPublished: Jan 25, 2023 12:17:10 pm
गोविंदा ( Govinda ) और नीलम ( Neelam ) सदाबहार जोड़ियों में से एक रही हैं। उन्होंने इस इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं।

बॅालीवुड इंडस्ट्री में गोविंदा ( Govinda ) और नीलम ( Neelam ) सदाबहार जोड़ियों में से एक रही हैं। उन्होंने इस इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। बताया जाता है कि गोविंदा और नीलम एक दूसरे से बेशुमार मोहब्बत करते थे। एक्टर का दिल नीलम के लिए धड़कता था। उन्होंने पहली बार नीलम को फिल्ममेकर प्राणलाल मेहता के ऑफिस में देखा था और वहीं वे एक्ट्रेस को दिल दे बैठे थे। दोनों ने साल 1986 में आई ‘इलजाम’में पहली बार साथ काम किया था। स्टार्स ने कुल 14 फिल्म एक साथ कीं। लेकिन दोनों कभी एक नहीं हो पाए।
