मुंबईPublished: Sep 03, 2023 07:55:46 am
Gadar 2 Box Office Collection: ‘गदर 2’ कलेक्शन के मामले में सबको पछाड़ती हुई जल्द ही 500 क्लब में एंट्री करने वाली है।
सनी देओल की गदर 2 ने रिलीज के 23वें दिन भी अपना जलवा कायम किया हुआ है
Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 लगातार छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। इसका तूफान न जाने कब थमेगा। जहां बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की जेलर, अक्षय कुमार की ओएमजी 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन स्लो हो चुका है तो वहीं अभी भी गदर 2 की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ जारी है तभी तो फिल्म चौथे वीकेंड पर 500 करोड़ की कमाई हासिल करने को तैयार है इसके बाद ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर अपना नाम पठान की तरह इतिहास में दर्ज करा देगी। फिल्म ने 23वें दिन भी भारी कलेक्शन किया है।
