ये आंकड़े शुरुआती हैं
खबरों की माने तो फिल्म ने शनिवार को 20.75 से 22.75 करोड़ के बीच का कलेक्शन किया। ऐसे में अगर फिल्म के दो दिन का कुल कलेक्शन देखा जाए तो फिल्म अब तक लगभग 36.50 करोड़ तक की कमाई कर चुकी हैं, जो काफी अच्छी बात है। इसके अलावा वीकेंड का एक और दिन बाकी है, जिसमें फिल्म के और अच्छी कमाई की उम्मीद की जा रही है। अगर इस एक दिन में फिल्म 10 से 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाती है तो मेकर्स के लिए इससे अच्छी बात कोई नहीं होगी।
बिना शादी के इस फेमस एक्ट्रेस ने शेयर की ‘बेबी बंप’ की Photo!
All estimations and calculations go for a toss… #Drishyam2 is SENSATIONAL on Day 2… East. West. North. South. The REMARKABLE RUN continues PAN-#India… Multiplexes superb, mass pockets join the party… Fri 15.38 cr, Sat 21.59 cr. Total: ₹ 36.97 cr. #India biz. 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/mc8xJdQsD6
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 20, 2022
#Drishyam2 at *national chains*… *Day 1* vs *Day 2* biz…
⭐️ #PVR: 3.45 cr / 5 cr
⭐️ #INOX: 2.75 cr / 4.10 cr
⭐️ #Cinepolis: 1.40 cr / 2.05 cr
⭐️ Total: ₹ 7.60 cr / ₹ 11.15 cr
⭐️ Growth on Day 2: 46.71% 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/QnQhfe0SE0— taran adarsh (@taran_adarsh) November 19, 2022
दर्शक कर रहे हैं फिल्म की जमकर तारीफ अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दृश्यम 2’ का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब से दर्शक इस फिल्म के लिए वेट कर रहे थे। ऐसे में अब फिल्म के रिलीज के बीच दर्शक फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया से लेकर मीडिया के सामने फिल्म को लेकर काफी अच्छी रिस्पॉन्स दे रहे हैं। ये फिल्म मलयालम फिल्म ‘दृश्यम’ का हिंदी रीमेक है। अजय देवगन की फिल्म के रिलीज होने से पहले मलयालम फिल्म रिलीज हो चुकी थी।
खरीद लिए थे मलयालम फिल्म के राइट्स
मलयालम फिल्म के दूसरे पोर्ट को भी दर्शको ने खूब प्यार दिया। वहीं बीच में एक खबर भी सामने आई थी, जिसमें बताया जा रहा था कि मलयाम फिल्म के मेकर्स फिल्म को हिंदी वर्जन के साथ यूट्यूब पर ‘Goldmines’ पर जारी करने वाले थे, जिसके बाद हिंदी फिल्म के मेकर्स ने ऐसा न करने के लिए गोल्माडइन से इसके लिए राइट्स खरीद लिए थे। हीं अब फिल्म के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का इंतजार है।
Salman Khan ने Priyanka Choudhary को बताया घर की दूसरी अर्चना 2.0!
